ctet classes


  Sponsored by -   www.Updeshta.com 




B.Ed Course क्या है? B.Ed Course Full Details:कोर्स फीस, सिलेबस, एडमिशन, नौकरियां, सैलरी

0

दोस्तो इस पोस्ट में बीएड के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे B.Ed Course क्या है? योग्यता, admisson, पाठ्यक्रम, फीस, जॉब, आदि।

All about b.ed

All About B.Ed: Full Form, Course, Eligibility, Admission, Syllabus,Subjects, Fees, Scopes,Jobs, in Hindi

(toc) #title=(Table of Content)


B.Ed की full Form क्या है?

बीएड की फुल फॉर्म Bachelor of Education ,बैचलर ऑफ एजुकेशन है।


B.Ed Course क्या है?

B.Ed (शिक्षा-स्नातक) एक व्यावसायिक डिग्री है। इसमें विद्यार्थियों को विद्यालयों में अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य करने हेतु तैयार किया जाता है।


B.Ed Course कितने साल का होता है?

बीएड डिग्री आमतौर पर 2 साल का होता है।

बीएड का कोर्स आप तीन तरह से से कर सकते है –

12वीं के बाद B.Ed- यदि आप इंटर 12वीं के बाद बीएड करना चाहते है तो इसके लिए सरकार ने चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू कर दिया है। ये एक तरह से बीएड+ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स होता है |

ग्रेजुएशन के बाद B.Ed - ग्रेजुएशन या स्नातक के बाद बीएड 2 वर्ष का होता है। 

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B.Ed-पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बीएड केवल 1 वर्ष का होता है।


Eligibility Criteria for B.Ed ।बीएड में Admission के लिए योग्यता।

यदि आप 12वीं इंटर के बाद बीएड करना चाहते है, तो इसके लिए 12वीं में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को नियमानुसार छूट दी जाती है।


यदि आप ग्रेजुएशन के बाद बीएड करना चाहते है, इसके लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातक में कम से कम 55% अंक की शर्त होती है। आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को नियमानुसार छूट दी जाती है।


Admission process of B.Ed।बीएड में Admission(प्रवेश) की प्रक्रिया

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्यता के आधार पर सफल होने वाले छात्रों की मेरिट जारी की जाती है, इसके बाद महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के अनुसार कॉउंसलिंग करा कर प्रवेश दिया जाता है | 


B.Ed Entrance Examination Syllabus । बी.एड प्रवेश परीक्षा सिलेबस (पाठ्यक्रम)

       

Paper I 

जनरल नॉलेज - 50 50

भाषा (इंग्लिश या हिंदी ) -50 50

Total 100



Paper II 

जनरल एप्टीट्यूड 50

संबंधित विषय (कला, विज्ञान, कॉमर्स और कृषि) 50

Total 100


Total >Paper I+ Paper II =200


बी एड में कौन कौन से Teaching सब्जेक्ट होते हैं?

  मुख्य Teaching Subjects

  • Science (Physics & Chemistry )
  • Mathematics (गणित ) 
  • Biology (जीव विज्ञान ) 
  • Computer science (कंप्यूटर विज्ञान)
  • Home science (होम साइंस )
  • Hindi (हिंदी )
  • English (अंग्रेजी )
  • Different languages (अन्य भाषाएं)
  • Social Science/Social Studies 
  • Political science (राजनीतिक विज्ञान )
  • Geography (भूगोल ) 
  • History (इतिहास)
  • Economics (अर्थशास्त्र )
  • Business (व्यापार)
  • Physical education (शारीरिक शिक्षा ) आदि।


B.Ed Syllabus। बीएड का पाठ्यक्रम  

B.Ed Syllabus


 SEMISTER – I

Course 1 Childhood and Growing Up

Course 2 Contemporary India and Education

Course 3 Language across the Curriculum

Course 4 Understanding Disciplines and Subjects

Course EPC -1 Reading and Reflecting on Texts



SEMISTER – II

Course 5 Learning and Teaching

Course 6 Pedagogy of a School Subjects ( Subject I)

Course 7 Pedagogy of a School Subjects ( Subject II)

Course 8 ASSESSMENT FOR LEARNING

PRE - INTERNSHIP 



SEMISTER – III

School Internship  

Course EPC 2 Drama and Art in Education(Activity Based)



SEMISTER – IV

Course 9 Gender, School and Society

Course 10 Knowledge and Curriculum

Course 11 CREATING AN INCLUSIVE SCHOOL

Course 12 OPTIONAL COURSE

COURSE EPC- 3 CRITICAL UNDERSTANDING OF ICT

COURSE EPC- 4 UNDERSTANDING THE SELF


For Details Syllabus - Click here


What to do after doing B.Ed?बीएड करने के बाद क्या करे ?

B.Ed करने के बाद आपको CTET या state TET क्वालिफाइड करना जरूरी है इसके बिना आप सरकारी या प्राइवेट स्कूल में अध्यापक नहीं बन सकते


CTET

- Central Teacher Eligibility Test केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। ये साल में दो बार आयोजित होती है। 


TET -Teacher Eligibility Test शिक्षक पात्रता परीक्षा 

ये सभी राज्य अपनी अलग अलग परीक्षा करवाते है।


बीएड के बाद क्या कर सकते है?

बीएड के बाद आप M.Ed मास्टर ऑफ एजुकेशन (Master of Education) कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी जा सकते है।


Scopes/Jobs। What are the job opportunities after B Ed?बीएड के बाद नौकरी के क्या अवसर हैं?

बीएड करने के बाद आप निम्न कैरियर चुन सकते है।

  • प्रिंसिपल
  • प्रधान अध्यापक
  • सरकारी स्कूल में टीचर
  • प्राइवेट स्कूल में टीचर
  • निजी ट्यूटर
  • ऑनलाइन ट्यूटर
  • कोचिंग सेंटर
  • शिक्षा सलाहकार
  • काउंसलर
  • कंटेंट लेखक
  • प्रशिक्षक
  • शिक्षा शोधकर्ता


FAQ

Q1.What is full form of TGT? ,TGT का फुल फॉर्म क्या है?

Ans- Trained Graduate Teacher (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक).

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.



  Sponsored by -   www.Updeshta.com 




Subject-wise Lesson plan
   



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!